लॉकडाउन में वरुण को सता रही जुहू बीच की याद, वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा ज्यादातर बचपन यहीं बीता - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Monday, April 13, 2020

लॉकडाउन में वरुण को सता रही जुहू बीच की याद, वीडियो शेयर कर लिखा- मेरा ज्यादातर बचपन यहीं बीता

लॉकडाउन के कारण घर में ही वक्त बिता रहे वरुण धवन को जुहू बीच की याद सता रही है। 32 साल के वरुण ने सोशल मीडिया पर बीच का एक वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, जिसके बैकग्राउंड में गीत 'हम होंगे कामयाब' बज रहा है। वरुण ने इसके साथ इमोशनल नोट वपग लिखा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि पृकृति मां वर्तमान परिस्थितियों को सही कर देगी।

'मेरा ज्यादातर बचपन यहीं बीता'

वरुण ने वीडियो के साथ लिखा है, "जुहू बीच। मैं यहां खेलते-खेलते बड़ा हुआ और ज्यादातर बचपन इसी बीच पर बीता। और आज हम बाहर जाकर इसके पानी को छू भी नहीं सकते। मुझे पूरा यकीन है कि पृकृति मां इस परिस्थिति को ठीक कर देगी।" हालांकि, यह वीडियो उन्होंने खुद नहीं बनाया है।इसके इस्तेमाल के लिए उन्होंने गूगल को साभार दिया है।

वरुण के रिश्तेदार कोरोना की चपेट में

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर अपने लाइव सेशन के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि अमेरिका में उनके एक रिश्तेदार कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। वरुण ने लाइव सेशन में यह भी कहा कि जब तक यह आपके किसी पहचान वाले के साथ नहीं होता, आप तब तक इसे सीरियसली नहीं लेते। उन्होंने सलाह दी कि इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

इससे पहले वरुण धवन ने संकट से जूझ रहे लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपए का योगदान दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो साभार : वरुण धवन के इंस्टाग्राम अकाउंट से।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4ItAf

No comments:

Post a Comment

AIIMS INI CET January 2026: एम्स आईएनआई सीईटी जनवरी का प्रवेश पत्र जारी, नौ नवंबर को होगी परीक्षा

AIIMS INI CET January 2026: एम्स दिल्ली ने जनवरी सत्र की राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (INI CET) का प्रवेश पत्र जारी कर दिय...