नीना गुप्ता ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की वीडियो क्लिप, बोलीं- इसे मैंने ओमपुरी और सतीश कौशिक के लिए पोस्ट किया है - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 23, 2020

नीना गुप्ता ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की वीडियो क्लिप, बोलीं- इसे मैंने ओमपुरी और सतीश कौशिक के लिए पोस्ट किया है

लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं और वहीं से सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साल 1983 में आई अपनी फिल्म 'मंडी' की एक वीडियो क्लिप शेयर की। जिसमें उनके अलावा ओमपुरी और सतीश कौशिक भी दिखाई दिए।

इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए नीना ने लिखा, 'ये पोस्ट ओमपुरी और सतीश कौशिक के एक्सप्रेशन्स के लिए की है'। उनकी इस क्लिप में नीना महफिल में सबके सामने नाचती दिखीं, इस दौरान वहां बैठे ओमपुरी उन्हें लगातार देख रहे होते हैं, तभी वहां सतीश कौशिक का आना होता है, और वे आते ही नीना को ललचाई निगाहों से देखने लगते हैं।


कुछ दिन पहले भी शेयर की थी वीडियो क्लिप

छह दिन पहले भी नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी फिल्म की एक क्लिप शेयर की थी। उसमें भी वे नाचते हुए दिखाई दी थीं। तब उन्होंने लिखा था, 'वो भी क्या दिन थे। नेटफ्लिक्स पर मंडी देख रही हूं।' उनकी इस पोस्ट पर दिव्या दत्ता, राजेश्वरी सचदेव और प्राची शाह जैसे सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए इस फिल्म की तारीफ की थी।


##

श्याम बेनेगल की फिल्म है 'मंडी'

साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'मंडी' को प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल ने बनाया था। यह राजनीति और वेश्यावृति पर बनी एक व्यंगात्मक फिल्म थी। जिसकी गिनती कल्ट फिल्मों में होती है। इसमें शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा, अमरीश पुरी, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक, अन्नू कपूर, सतीश कौशिक, पंकज कपूर, सईद जाफरी, सोनी राजदान, इला अरुण और गीता सिद्धार्थ जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1983 में रिलीज हुई श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंडी' में नीना गुप्ता ने भी अहम किरदार निभाया था। (फोटो/वीडियो नीना गुप्ता की इंस्टाग्राम वॉल से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZuicIt

No comments:

Post a Comment

Delhi: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लॉन्च किया स्कूल वेब एप; इसी पर मिलेगा होमवर्क, टाइम टेबल और नोट्स

Delhi: दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने “School Web App” का अनावरण किया। सूद ने बताया कि इस एप के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, नोट्...