करीना के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने पसंदीदा जिम के कपड़ों को किया रिप्लेस , बेबो ने कर दी नई शिकायत - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 23, 2020

करीना के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने पसंदीदा जिम के कपड़ों को किया रिप्लेस , बेबो ने कर दी नई शिकायत

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर लगातार अपनी गर्लगैंग को काफी मिस कर रही हैं। ऐसे में वो सबसे सोशल मीडिया और जूम कॉल की मदद से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में करीना के कहने पर मलाइका ने अपने जिम के कपड़ों को बदलकर उनकी पसंदीदा काफ्तान ड्रेस पहनी है। ये देखकर करीना ने उनसे शिकायत करते हुए नई डिमांड कर दी है।
मलाइका अरोड़ा ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने करीना को मेंशन करते हुए लिखा, 'मेरी बेबो, मैंने काफ्तान के लिए अपने जिम वेयर बदल लिए हैं। मेस्सी हेयर के लिए बालों को सुखाया, लॉकडाउन में नो मेकअप के लिए मेकअप'। तस्वीर के अलावा मलाइका ने स्माइल करते हुए बूमरैंग भी शेयर किया है।

करीना ने दिया जवाबमलाइका की इस पोस्ट को करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने जवाब दिया, 'एकलौती चीज जो तुमने नहीं बदली वो है वाइन के लिए जूस। लव यू मलाइका'। गौरतलब है कि इन दिनों काफ्तान ड्रेस करीना की पहली पसंद बनी हुई हैं। एक्ट्रेस लगातार काफ्तान पहने हुए तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।

करीना कपूर खान की इंस्टा स्टोरी।
##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora replaces her favorite gym wear for Kareena, Bebo makes a new complaint


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ebmtVf

No comments:

Post a Comment

Delhi: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लॉन्च किया स्कूल वेब एप; इसी पर मिलेगा होमवर्क, टाइम टेबल और नोट्स

Delhi: दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद ने “School Web App” का अनावरण किया। सूद ने बताया कि इस एप के माध्यम से टाइम टेबल, होमवर्क, नोट्...