'इंदु की जवानी' और 'वर्जिन भानुप्रिया' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी, कॉमेडी फिल्में हैं दोनों - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 22, 2020

'इंदु की जवानी' और 'वर्जिन भानुप्रिया' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी, कॉमेडी फिल्में हैं दोनों

'गुलाबो-सिताबो' और 'शकुंतला देवी' के बाद अब उर्वशी रौतेला की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' और किआरा आडवाणी स्टारर 'इंदु की जवानी' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। ये दोनों ही फैमिली कॉमेडी फिल्में हैं।इन दोनों फिल्मों के अलावा भी कई और ऐसी फिल्में हैं जिनकी डिजिटल रिलीज की चर्चा चल रही है।

इनमें से अजय लोहान निर्देशित ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जहां आज के दौर के यंगस्टर्स और परिवार के साथ उनके रिश्तों की कहानी पर आधारित है। वहीं ‘इंदु की जवानी’ आज के दौर में चल रहे डेटिंग एप के फायदों और नुकसान के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

दोनों फिल्में हैं तैयार

'इंदू की जवानी' में किआरा आडवाणी के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं 'वर्जिन भानुप्रिया' में उर्वशी रौतेला के अलावा गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह और डेलनाज ईरानी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। दोनों ही फिल्में रेडी हैं और जल्द ही इनकी रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा आडवाणी और उर्वशी रौतेला (दाएं)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cZNKd2

No comments:

Post a Comment

IIM Ahmedabad: बिजनेस एनालिटिक्स और एआई में मिश्रित एमबीए कोर्स शुरू, पेशेवरों के लिए अनुकूल पाठ्यक्रम

Artificial Intelligence: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद ने बिजनेस एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नया मिश्रित एमबीए प्रोग्राम शुरू...