दिवंगत मां मोना को याद कर बोले अर्जुन कपूर, 'उनकी मौत के छह साल बाद तक मैं उनका कमरा नहीं खोल पाया' - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Friday, May 22, 2020

दिवंगत मां मोना को याद कर बोले अर्जुन कपूर, 'उनकी मौत के छह साल बाद तक मैं उनका कमरा नहीं खोल पाया'

अर्जुन कपूर अपनी दिवंगत मां को बेहद मिस करते हैं। इसका अंदाजा अक्सर उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी मिलता है। अब एक इंटरव्यू में भी अर्जुन ने अपनी मां मोना कपूर के निधन से आए खालीपन को लेकर बात की है।

जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा, मां के निधन के बाद मैं छह साल तक उनका कमरा नहीं खोल पाया। यह कोई नॉर्मल बात नहीं है कि घर में जगह न हो और आप एक कमरे को पूरी तरह बंद करके रखें। लेकिन मेरे और अंशुला (बहन) के लिए यह घर हमारी मां का है। तो जब भी मैं बाहर जाकर लोगों को खुश करता हूं। अपने आपको खुश करता हूं, काम करता हूं, मूवी में एक्टिंग करता हूं। स्टार होने की खुशी मनाता हूं।

अपने ड्रीम जॉब को जीने की खुशी मनाता हूं लेकिन जब घर आता हूं तो मैं मां को नहीं बता सकता कि मैंने क्या किया। तो सब अधूरा सा लगता है। मैं जो भी करूं, वो कमी हमेशा महसूस होगी। उन्हें गए 8 साल हो चुके हैं लेकिन मैं अब तक इस दर्द से उबर नहीं पाया हूं।

2012 में हुआ था निधन: मोना अर्जुन के पिता बोनी कपूर की पहली पत्नी थीं। उनकी मौत 2012 में हुई थी। मोना को कैंसर था। उस वक्त अर्जुन की डेब्यू फिल्मइशकजादे रिलीज होने वाली थी लेकिन अर्जुन बेटे का डेब्यू देखने से पहले ही चल बसीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Arjun Kapoor has shared how he and his sister did not touch their mother Mona Shourie’s room for years after her death.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36kwnBr

No comments:

Post a Comment

JNUSU Election 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कांटे की टक्कर, वाम बनाम एबीवीपी; महासचिव पद पर रोचक मुकाबला

JNU Election 2025: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव इस बार बेहद रोमांचक हो गए हैं। सेंट्रल पैनल की चार सीटों में से तीन पर वामपंथी संगठनों ने बढ़त बना ...