एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' की एक्ट्रेस चारवी सराफ इन दिनों दिल्ली में हैं और कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के लिए परेशान हो रही हैं। उनका कहना है कि उनके अंदर कोविड-19 के लक्षण हैं। लेकिन कोई भी डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए तैयार नहीं है। एक्ट्रेस ने एक ओपन लेटर में दिल्ली की बदहाली और अपने अनुभव पर बात की है। चारवी 'कसौटी...' में प्रेरणा (एरिका फर्नांडीज) की बहन शिवानी बनी हैं।
चारवी का ओपन लेटर
चारवी ने लिखा है- मेरे अंदर कोविड-19 के लक्षण हैं। लेकिन दिल्ली में सिर्फ कहने के लिए बहुत ज्यादा जांच हो रही है। लॉकडाउन घोषित होने के बाद से मैं अपने गृह नगर दिल्ली में हूं। हम घर में बंद हैं और दूसरों की तरह जरूरी सामान खरीदने के लिए ही बाहर जा रहे हैं। सबकुछ ठीक और हेल्दी लग रहा था। हम नई कोरोना लाइफस्टाइल में एडजस्ट करने लगे थे।
'पिछले सप्ताह से बेचैनी हुई'
एक्ट्रेस ने लिखा- पिछले सप्ताह मुझे बेचैनी होने लगी। मेरे शरीर का तापमान बढ़ने-घटने लगा। उसके बाद बहुत ज्यादा बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ और गले में दर्द के साथ तेज बुखार आया। जाहिरतौर पर हर किसी की तरह मैं भी इस डर से घबरा गई कि कहीं मैं कोविड-19 से तो नहीं जूझ रही? उससे भी ज्यादा डर मुझे अपने परिवार के लिए लगा। मैं नहीं चाहती थी कि उन्हें कुछ भी हो। इसलिए मैंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया।
दिमाग में पहली बार कोविड टेस्ट कराने की आई
वे आगे लिखती हैं- मेरे दिमाग में पहली बात कोविड-19 का टेस्ट कराने की आई। लेकिन मुझे नहीं पता था कि दिल्ली में टेस्ट कराना इतना मुश्किल है। मैंने उन डॉक्टर्स को फोन लगाया, जो सालों से हमें देख रहे हैं। लेकिन जवाब मिला कि उनके पास टेस्ट किट नहीं है, जो मैं समझ गई। फिर मैंने आसपास के प्राइवेट हॉस्पिटल में फोन लगाया, लेकिन उन्होंने यह कहकर जांच से इनकार कर दिया कि उनके यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
सरकारी अस्पतालों का भी यही हाल
चारवी ने आगे लिखा- मैं चाहती थी कि कोई घर आकर मेरी जांच कर दे, क्योंकि मुझमें अस्पताल तक जाने की एनर्जी नहीं है। फिर मैंने कुछ सरकारी अस्पतालों में फोन किया, जिनके बारे में मैंने खबरों में पढ़ा था कि वहां टेस्ट हो जाएगा। उन्होंने मुझसे कहा कि अपने डॉक्टर से बात करो, यह वायरल हो सकता है। मैंने कोविड-19 हेल्पलाइन में भी संपर्क किया। उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह तक के लिए फुल हैं। अब मैं हताश हो गई हूं, वह भी सिर्फ एक टेस्ट के लिए।
पांच दिन बाद भी टेस्ट नहीं हो पाया
चारवी आगे लिखती हैं- प्रॉपर लक्षण दिखते हुए पांच दिन हो गए हैं और अभी भी टेस्ट के सारे प्रयास व्यर्थ हैं। जबकि मैं जानती हूं कि मुझमें वे लक्षण हैं। अगर मेरे लिए टेस्ट कराना ऐसा टास्क है तो उन्हें कितनी मुश्किल होती होगी, जिनके पास डॉक्टर्स के सही कॉन्टेक्ट तक नहीं है या जो अच्छी सेहत के लिए इतने एफर्ट नहीं लगा सकते। गरीब, जो सरकारी अस्पतालों की लाइन में लगे हैं। जहां रिस्क सबसे ज्यादा है और जो प्राइवेट लैब्स की फीस भी नहीं चुका सकते।
परिवार और खुद के लिए टेस्ट कराने की जरूरत
एक्ट्रेस ने लिखा है- मैं एक्टर हूं और औरों की तरह रेगुलर लाइफ जीती हूं। मुझे कोविड टेस्ट कराने की जरूरत है, ताकि मेरे परिवार और मुझे पता चल सके कि हम सुरक्षित हैं या नहीं? यह इतना मुश्किल टास्क क्यों है? मैंने रिपोर्ट्स में पढ़ा था कि दिल्ली सरकार कैसे आंकड़ों को दबाने के लिए कोविड-19 टेस्ट में कमी कर रही है।
वे आगे लिखती हैं- हम सभी जानते हैं कि गलत रिपोर्ट्स में नेगेटिव लोगों को भी पॉजिटिव दिखाया जा रहा है, जो टेस्ट में सक्षम न होने की ओर इशारा करता है। जबकि सरकार लगातार पर्याप्त टेस्ट और किसी भी आपातकालीन प्रकोप से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा कर रही है। लेकिन ऐसा नहीं है।
बकौल चारवी- मुझे लगा कि रिपोर्ट्स अफवाहें थीं, लेकिन अब मैं यकीन करने के लिए मजबूर हूं। अगर यह पता करने के लिए कि कोई इंसान पॉजिटिव है या नेगेटिव, टेस्ट करना इतना बड़ा मुद्दा है तो वाकई मैं नहीं जानती कि दिल्ली सरकार लोगों की मदद कैसे करेगी।
'सरकार हम जैसे लोगों में इंट्रेस्टेड नहीं'
अंत में एक्ट्रेस ने लिखा- कई लोग हैं, जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे हैं और अब भी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं, मेरे जैसे लोग भी हैं, जो टेस्ट कराकर सच्चाई जानना चाहते हैं। लेकिन सरकार और अस्पताल हमारे जैसे लोगों में बिल्कुल इंट्रेस्टेड नहीं हैं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0KoXP
No comments:
Post a Comment