टीवी के आपके चहेते शोज और किरदारों ने एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस ली है। टेलीविजन इंडस्ट्री जल्द ही अपने शोज़ की शूटिंग शुरू करने वाली है, जिसमें ‘एक महानायक- डाॅ बी.आर आम्बेडकर’, ‘हप्पू सिंह की उलटन पलटन’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’, ‘गुड़िया हमारी सबपे भारी’, ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ शोजशामिल हैें। ये सभी महाराष्ट्र सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए शूटिंगशुरू करेंगे। ऐसे में कई टीवी सेलेब्स ने शूटिंग शुरू करने पर भास्कर से बातचीत की है।
लाॅकडाउन ने मुझे समय और आजादी का महत्व समझाया: आसिफ शेख
आसिफ शेख उर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘मैंने इस समय का भरपूर उपयोग अपने परिवार के साथ बिताया, अपने पढ़ने और लिखने के शौक को दोबारा शुरू किया और खाना बनाने में भी खूब हाथ आजमाया। मैं नए घर में भी शिफ्ट हुआ, जोकि काफी मुश्किल काम था। इस लाॅकडाउन ने मुझे पहले से कहीं ज्यादा समय और आजादी का महत्व समझाया। काम की बात करें तो मुझे अपने किरदार विभूति नारायण में ढलने और दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार था। प्रोडक्शन टीम ने हमें शूटिंग से जुड़ी गाइडलाइन्स और सावधानियों के बारे में अच्छी तरह समझा दिया है।
मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है: शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे उर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी कहती हैं, ‘‘यह उम्मीद से कहीं लंबा ब्रेक था, जिससे मुझे डांसिंग के अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ नियमित रूप से मेडिटेशन करने का मौका दिया। मैंने काफी सारा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताया। मैं उसके साथ आर्ट और क्राफ्ट, बेकिंग और कुकिंग का भी काम कर रही थी। अब मैं बहुत खुश हूं कि हम पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ इस शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इतने समय के बाद मुझे लाइट्स, कैमरा और एक्शन, शब्द सुनने का बेसब्री से इंतजार है।
शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं: रोहिताश गौड़
रोहिताश गौड़ अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘‘मैंने यह समय घर के कामों को करने, बोर्ड गेम खेलने और वीडियो काॅल पर अपने परिवार, दोस्तों तथा फैन्स के साथ जुड़े रहने में बिताया। मैं काफी सालों से काम कर रहा हूं और अचानक आई इस रुकावट की वजह से मुझे शूटिंग की बहुत याद आ रही थी। शूटिंग शुरू होने से मैं काफी खुश हूं। टीम ने हमें सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन्स के बारे में समझा दिया है ताकि सभी सुरक्षित रहें और हर समय उनका पालन हो सके। इस समय ने मुझे ना केवल अपनी सेहत और सुरक्षा के लिये, बल्कि अपने आस-पास के लोगों के लिए भी जिम्मेदार होना सिखाया है। इसलिये, यह बेहद जरूरी है कि सुरक्षा और सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाये।’’
मैं हर दिन गाने और स्वादिष्ट खाना पकाने की प्रैक्टिस कर रही थी: कामना पाठक
कामना पाठक, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की दबंग राजेश कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन में मैं हर दिन गाने और स्वादिष्ट खाना पकाने की प्रैक्टिस कर रही थी। सिंगिंग और कुकिंग थैरेपी की तरह होती है और अपने फैन्स के साथ अपनी रेसिपी शेयर करने में मुझे मजा आया। अब मैं उस काम पर वापसी कर रही हूं, जो करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, यानी एक्टिंग। सेट पर ना होना मुझे बहुत खल रहा था और अपनी लाइनों की रिहर्सल ना कर पाना। हम सब वापसी को लेकर उत्साहित हैं और हमने जहां से चीजें छोड़ी थीं, वहां से दोबारा शुरू करने के लिए बेहद उत्सुक हो रहे हैं।’’
हमें नई गाइडलाइन्स की एक काॅपी दी गयी है: ग्रेसी सिंह
संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ की ग्रेसी सिंह कहती हैं, ‘‘यह सचमुच काफी मुश्किल समय है क्योंकि हम सब पूरी ताकत से एक ही दुश्मन से लड़ रहे हैं। इस लाॅकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और डांस, मेडिटेशन और योगा जैसी एक्टिविटी करने का मौका दिया। अब शूटिंग नई गाइडलाइन्स के अनुसार होगी और मुझे सेट पर वापस जाने और शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। हम सबके लिये यह जरूरी है कि हम इस न्यू नाॅर्मल को अपना लें और पूरे उत्साह और हिम्मत के साथ वापसी करें।’’
मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिये उतावली हो रही हूं: स्नेहा वाघ
स्नेहा वाघ, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ की अंजनी कहती हैं, ‘‘इस लाॅकडाउन ने मुझे अपनी तरफ ध्यान देने और आराम करने का मौका दिया। मेरे परिवार में सभी लोग वर्किंग हैं, जिससे हमें एक-दूसरे के और करीब आने और क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। मैं अपने आम रूटीन में वापस आने के लिए उतावली हो रही हूं। साथ ही इतने लंबे अंतराल के बाद पूरी कास्ट से मिलने का बेसब्री से इंतजार है। बेशक, सेट पर हमें काफी सारी सावधानियां रखनी होंगी, लेकिन जिंदगी तो चलती रहनी चाहिए।’’
मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं: सारिका बहरोलिया
‘गुडिया हमारी सब पे भारी’ की सारिका बहरोलिया कहती हैं, ‘‘इस नई गाइडलाइन्स के साथ मुझे शूटिंग के रूटीन में आने का इंतजार है। मैंने अपना शूटिंग बैग अच्छी तरह सैनेटाइज करके तैयार भी कर लिया है। मैं बस ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ शब्द सुनना चाहती हूं। साथ ही मास्क पहनना मेरे रूटीन का हिस्सा बन चुका है और इसके बिना मैं बाहर नहीं निकलती हूं। सबसे कहा गया है कि वे हर समय मास्क पहनें, अपने हाथों को सैनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UAm3QY
No comments:
Post a Comment