पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले शेखर सुमन, बोले-'वह अभी भी गहरे सदमे में हैं' - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, June 30, 2020

पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले शेखर सुमन, बोले-'वह अभी भी गहरे सदमे में हैं'

शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे। उनके साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी मौजूद थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात की। शेखर ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुशांत के पिता से मिला, उनका दर्द बांटा। हम कुछ मिनट तक बैठे और कुछ नहीं बोला। वह अब तक बहुत गहरेसदमे में हैं। ऐसे समय में कुछ ना बोलना ही सबसे सही तरीका है दुख जताने का। शेखर ने इसके अलावा मीडिया से इस मुलाकात के बारे में बातचीत करते हुए वीडियो शेयर किया।'

इससे पहले रविवार को किए अपने ट्वीट में सुमन ने लिखा था, 'मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं, वहां मैं सुशांत के पिता मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा, साथ ही मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सुशांत के फैन्स और प्रशंसकों से भी मिलूंगा और इस केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए समर्थन देने की अपील करूंगा।'

शेखर ने की सीबीआई जांच की मांग: शेखर सुमन बीते कई दिनों से लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, '#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनंतकाल तक याद रखेंगे।

##

'

दोबारा जांच के लिए आवाज को बुलंद करें: 25 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, 'तो ये घोषित कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक साधारण आत्महत्या थी। इससे निराश मत होना, मुझे अंदेशा था कि ऐसा ही होगा। कहानी पहले से तय कर ली गई थी। इसलिए ये फोरम हम सभी के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कृपया दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shekhar Suman, who met Sushant Singh Rajput's father in Patna, said - 'He is still in deep shock'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fW0nC

No comments:

Post a Comment

JEE Main 2026: जेईई मेन परीक्षा में वर्चुअल कैलकुलेटर की नहीं होगी अनुमति, एनटीए ने जारी किया संशोधित नोटिस

JEE Main Exam 2026: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि जेईई मेन 2026 परीक्षा में किसी भी प्रकार के वर्चुअल या ऑन-स्क्रीन कैलकुलेट...