सीरियल ‘तेनाली रामा’ फेम सोहित सोनी तीन साल से अपने किरदार मणि के लिए सिर मुंड़ाते आ रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन में अपने बढ़ते बालों को देखकर वह बड़े खुश हैं। कभी गंजे होने के चलते उन्हें सीरियल तो कभी फिल्म भी छोड़नी पड़ी। इतना ही नहीं शुरू- शुरू में तो उन्हें यह भी डर लगता था कि कहीं उनके बाल ही उगना बंद न हो जाएं। अपने इस डर और दर्द को बयां करते हुए सोहित ने भास्कर से बातचीत की है।
सोहित सोनी बताते हैं- तीन साल से अपने किरदार मणि के लिए नियमित रूप से खुद के हाथों से रेजर करते आ रहा हूं। दरअसल शो ज्वॉइन करते ही शर्त रख दी गई थी कि इसके लिए मेकअप नहीं करवाएंगे। आपको बाल छीलना ही पड़ेगा। शुरुआत में कई महीनों तक जब सिर मुड़वाता ही रहा तो कई लोगों ने कहा कि अब आपके बाल कभी नहीं आएंगे, जबकि कुछ नाते रिश्तेदारों ने यह कहकर डराया की अब तो आपकी शादी ही नहीं होगी। बहरहाल बाल न आने का डर मुझको भी था, इसलिए पहली बार सिर मुंडवाया तो बालों को पॉलीथिन में संभाल कर रख लिया था।
दो साल बाद जब उसे बिग बनवाने के लिए ले गया, तब बिग बनाने वाले ने यह कहकर मना कर दिया कि इसे लाइन से रखना था। अब तो यह मुड़ गया है, इसकी बिग नहीं बन सकती। गंजे होने के चलते मुझे न सिर्फ सीरियल, बल्कि मूवी भी छोड़नी पड़ी। लेकिन अपने किरदार मणि को बड़ी शिद्दत से निभाने के लिए रोजाना मंजन करने से पहले खुद ही मुंडन करता आया हूं।
शुक्रगुजार हूं धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं के डायरेक्टर शशांक बाली का कि उन्होंने मुझे इस सीरियल में काम करने का अवसर दिया। अब तक न्यूज एंकर से लेकर सब्जी वाला, हवलदार, ऑफिसर, जोंबी, आदिमानव, गुंडा सहित 40 से अधिक किरदार निभा चुका हूं। इसके लिए अब तक 10 से 12 बिग बनवाई गई है। मैं किसी-किसी किरदार में एक ही बिग दोबारा तिबारा पहनता हूं। फिलहाल लगभग ढाई महीने में मेरे इतने बड़े बाल हो गए हैं तो इन्हें देखकर बड़ा खुश हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y06btm
No comments:
Post a Comment