कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 15, 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट


नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड
 Neeraj Chopra wins Gold in Javelin Throw
नीरज चोपड़ा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन 14 अप्रैल 2018 को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया. नीरज ने पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता. वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे. स्वर्ण पदक के साथ ही नीरज ने कॉमनवेल्थ खेलों में इतिहास रच दिया. नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए स्वर्ण पदक जीता. स्पर्धा का रजत पदक आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की.

सौरव और दीपिका ने स्क्वैश मिक्सड डबल्स में जीता सिल्वर
भारत के सौरव घोषाल एवं दीपिका पल्लीकल कार्तिक की जोड़ी को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन 14 अप्रैल 2018 को मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में रजत पदक जता. ऑस्ट्रेलिया की डोना क्यूहार्ट एवं कैमरुन पिले की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी.
 u
विनेश फोगाट ने 50 किग्रा. वर्ग (फ्री-स्टाइल) में जीता गोल्ड
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कॉमनवैल्थ गेम्स की 50 किग्रा. वर्ग (फ्री-स्टाइल) में 23वां स्वर्ण पदक जीता है. फोगाट का फाइनल में मुकाबला कनाडा की जैसिका मैकडोनल्ड से था. फोगाट पहले ही मिनट से जैसिका पर ताबड़तोड़ हमले किए. फोगाट ने जैसिका को कंधों से ऊपर उछालकर फेंका और अपनी लीड 4-0 कर ली.

सुमित मलिक ने कुश्ती में जीता स्वर्ण
भारत के पहलवान सुमित मलिक ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन भारत की खाते में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया है. सुमित मलिक को 14 अप्रैल 2018 को पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के सिनिवेई बोल्टिक से भिड़ना था, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने सुमित मलिक को वॉकओवर दे दिया और इसी के साथ सुमित मलिक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

बॉक्सिंग में विकास कृष्ण ने जीता स्वर्ण:
भारत के विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 75 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. विकास ने फाइनल मुकाबले में कैमरून के दियूदोन विल्फ्रे सेयी को 5-0 से हराया. पांचों जजों ने विकास को श्रेष्ठ करार दिया. विकास ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमरविले को हराया था.

मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण
भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने 14 अप्रैल 2018 को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया है. मानिका ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया. मानिका ने 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 से जीत दर्ज की. कॉमनवेल्थ गेम्स में टे बल टेनिस के सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

संजीव राजपूत ने जीता 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में जीता स्वर्ण पदक:
भारत के संजीव राजपूत ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में खेलों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. संजीव ने कुल 454.5 का स्कोर करते हुए गेम रिकार्ड के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया. रजत पदक कनाडा के ग्रेजगोर्ज स्याच के नाम रहा जिन्होंने 448.4 का स्कोर किया. इंग्लैंड के डीन बेल 441.2 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता. संजीव ने क्वालीफिकेशन में 1180 के गेम रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वहीं चैन 1166 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

एम.सी. मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण पदक:
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन इतिहास रचते हुए एम.सी. मैरी कॉम ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 45-48 किलोग्राम भारवर्ग की स्पर्धा में इंग्लैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5-0 से मात देकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला मेडल हासिल किया है.

भारतीय मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने जीता स्वर्ण पदक:
भारतीय मुक्केबाज़ गौरव सोलंकी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में नार्दन आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा यह सफलता हासिल की है. गौरव का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला पदक है.

मनीष कौशिक को रजत पदक:
भारत के मुक्केबाज मनीष कौशिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन 14 अप्रैल 2018 को रजत पदक अपने नाम किया है. मनीष को पुरुषों की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हैरी गारसाइड ने कड़े मुकाबले मं 3-2 से मात दी.

पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीता
भारत के पुरुष पहलवान बजरंग पुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन 11 अप्रैल 2018 को भारत की झोली में 17वां स्वर्ण पदक डाला. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को मात देकर सोना जीता. यह उनके राष्ट्रमंडल खेलों का पहला स्वर्ण पदक है. बजरंग ने वेल्स के केन चारिग को काफी आसानी से 10-0 से हराकर एकतरफा जीत अपने नाम की. बजरंग ने 6-0 और 8-0 के बाद फिर से चारिग को पलटते हुए दो अंक लिए और 10-0 से अपना मैच जीत लिया. बजरंग ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता था.


पूजा ढांडा रजत और दिव्या काकरान ने कांस्य पदक जीता: 

भारत की पूजा ढांडा और दिव्या काकरान ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतियेागिता के दूसरे दिन 11 अप्रैल 2018 को क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत लिए.  भारत ने इस तरह कुश्ती में अब तक सात पदक जीत लिए हैं.  पूजा को 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया की ओडूनायो एडेकुरोयो से 5-7 से हार का सामना करना पड़ा.हरियाणा के हिसार की 24 वर्षीय पूजा का यह पहला राष्ट्रमंडल पदक है.
 
दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में गकाब का प्रदर्शन करते हुए बंगलादेश की शैरीन सुल्ताना को मात्र 26 सेकंड में चित कर देश को एक और पदक दिला दिया. दिल्ली की 19 वर्षीय दिव्या का भी यह पहला राष्ट्रमंडल खेल पदक है. दिव्या ने बंगलादेशी पहलवान को कोई मौका दिए बिना मैट पर पटका और उनके दोनों कंधे जमीन पर लगाकर उन्हें चित कर दिया.

अनीश भनवाला सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी:
भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल (15 वर्ष) ने यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में नौवें दिन  पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में 30 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. अनीश ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदार्पण के साथ ही स्वर्ण पदक जीता और साथ ही इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.उन्होंने 2014 में ग्लाग्सो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में आस्ट्रेलिया के डेविड चापमान की ओर से बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

अनीश भनवाला सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने मनु भाकर का रिकॉर्ड तोड़ा. मनु ने इन्हीं गेम्स में 16 की उम्र में गोल्ड जीतने का कारनामा किया था.

तेजस्विनी सावंत ने जीता स्वर्ण और अंजुम मोदगिल ने जीता रजत पदक:
भारतीय महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स 2018) में नौवें दिन 15वां स्वर्ण पदक जीता. तेजस्विनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल पोजीशन-3 के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी बनाया. इसी स्पर्धा में भारत की एक अन्य भारतीय बेटी अंजुम मोदगिल ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता है. तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता.स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ है.

पहलवान सुशील कुमार:
पहलवान सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम वर्ग में गोल्‍ड मेडल हासिल किया है. सुशील कुमार ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को 4-0 से मात दी थी. इससे पहले उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद बट को 4-0 से हराया.इससे पहले, सुशील ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे. इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की हैट्रिक पूरी की है.

बबीता फोगाट:
बबीता फोगाट ने ऑस्ट्रेलिया में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया. इससे पहले भी बबिता फोगट 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिला कुश्ती में भारत के लिए रजत पदक जीत चुकी हैं. बबीता ने 2014 में ग्लास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

राहुल अवारे:
भारत के कुश्ती पहलवान राहुल अवारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन 12 अप्रैल 2018 को भारत के लिए 13वां स्वर्ण पदक जीता. महाराष्ट्र के राहुल अवारे ने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से मात देकर जीत हासिल की.

श्रेयसी सिंह:
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में 11 अप्रैल 2018 को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला. श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए. आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल हुआ. उन्होंने कुल 96 अंक हासिल किए थे. वहीं उन्होंने शूट-ऑफ में दो निशानों में से एक गलत लगाया और इस कारण वह दूसरे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन ने 87 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में श्रेयसी का यह दूसरा पदक है और इससे पहले उन्होंने ग्लासगो (वर्ष 2014) में रजत पदक जीता था.

सचिन चौधरी:
 Para Powerlifter Sachin Chaudhary wins bronze
भारत के सचिन चौधरी ने पैरा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता हैं. ये पहला मौका है जब भारत ने पैरा स्पोर्ट्स में कोई मेडल जीता है. सचिन ने कुल 181 किलोग्राम का भार उठाया. नाइजीरिया के अब्दुलजीज इब्राहिम ने 191.9 किग्रा भार उठा कर सोने पर कब्जा जमाया. स्पर्धा का रजत मलेशिया के यी खी जोंग के नाम रहा जिन्होंने 188.7 किलोग्राम भार उठाया. सचिन चौधरी ने वर्ष 2012 में लंदन में आयोजित समर पैरालिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधत्व किया था। यहां पर उन्होंने मेन्स 82.50 किलोग्राम इवेंट में आठवां स्थान हासिल किया था.
ओम प्रकाश मिथरवाल:
भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में बुधवार को कुल 201.1 अंक के साथ 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. स्पर्धा का स्वर्ण पदक आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया. वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया.
यह ओम प्रकाश मिथरवाल का दूसरा पदक है इससे पहले भी उन्होंने 10 मीटर स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता था.

No comments:

Post a Comment

Google: गूगल से फ्री में सीखें तकनीकी कौशल, न सिर्फ तकनीकी बढ़ेगा ज्ञान; बल्कि करियर को भी मिलेगी नई ऊंचाई

Google Free Courses: अब आप बिना किसी अनुभव के उच्च विकास वाले क्षेत्र में नए करियर की तैयारी कर सकते हैं। आप गुगल से फ्री में सीखें तकनीकी क...