कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 15, 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट


हिना सिद्धू:
 Heena Sidhu wins gold medal in 25m pistol event
भारतीय निशानेबाज़ हिना सिद्धू ने 10 अप्रैल 2018 को कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाकर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. इस वर्ग का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया की एलेना गैलीबोविच और कांस्य पदक मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी ने जीता. इस कॉमनवेल्थ गेम्स में हिना का यह दूसरा पदक है और इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत जीता था.

साइना नेहवाल:
 India wins first-ever gold in Badminton team event
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बदौलत भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने मलेशिया को 3-1 से हराकर कॉमनवेल्थ के इतिहास में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है. भारत ने कैरारा स्पोर्ट्स एरेना में खेले गए फाइनल मैच में मलेशिया को मात देकर 10वें स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत अब तक 10 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 5 कांस्य पदक के साथ मेडल्स टैली में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पहले और इंगलैंड दूसरे स्थान पर काबिज है.

जीतू राय:
 Jitu Rai claims Gold in 10m men's air pistol, Mitharva wins bronze
भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 09 अप्रैल 2018 को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया. जीतू राय ने फाइनल में कुल 235.1 अंक हासिल किए. उन्होंने इसके साथ ही इस स्पर्धा का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. मिथारवल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता.

मनिका बत्रा ने स्वर्ण पदक जीता
मनिका बत्रा ने सिंगस मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट का स्वर्ण पदक दिला दिया. भारत ने फाइनल में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता सिंगापुर को 3-1 से हराकर ऐतहासिक स्वर्ण पदक जीता. ये भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का कॉमनवेल्थ खेलो में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. भारत अभी तक दूसरा देश है जिसने महिला टेबल टेनिस के टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है.
इससे पहले वर्ष 2006 के मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष टीम ने स्वर्ण जीता था. इन्होंने 2016 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.


No comments:

Post a Comment

ICAI CA Final November Result: आज जारी होगा सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम; जानें कहां और कैसे करें चेक

ICAI CA Final November Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आज शाम तक सीए फाइनल नवंबर परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। from...