कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 15, 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: लेटेस्ट अपडेट

मनु भाकर ने स्वर्ण पदक जीता
 Manu Bhaker claims gold in 10m women’s air pistol, Heena Sidhu wins silver
भारतीय शूटर मनु भाकर ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकर ने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल कर भारत की झोली में छठा स्वर्ण पदक डाला. वहीं हीना सिद्धू ने शानदार वापसी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर रही उनकी सीनियर हमवतन निशानेबाज हीना का स्कोर 234 रहा.


पूनम यादव 

पूनम यादव ने महिला वेटलिफ्टिंग में कुल 222 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. उन्होंने इंग्लैंड की सारा डेविस को पछाड़कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पूनम यादव से आगे निकलने के लिए सारा डेविस को आखिरी राउंड में कुल 128 किलोग्राम भार उठाना था, लेकिन उनके असफल प्रयास के चलते पूनम यादव ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

आर वेंकट राहुल
भारोत्तोलक आर वेंकट राहुल (85 किग्रा) ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. आर वेंकट राहुल ने करारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया. इस स्पर्धा में सामोआ के डॉन ओपेलोगे को रजत पदक हासिल हुआ. उन्होंने कुल 331 किलो का भार उठाया. मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल अजेरी मोहदाद को कांस्य पदक हासिल हुआ. मोहम्मद ने कुल 328 किलोग्राम का भार उठाया.

सतीश कुमार ने स्वर्ण पदक जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलक सतीश कुमार शिवलिंगम ने 07 अप्रैल 2018 को 77 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 317 किलोग्राम (स्नैच में 144 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 173 किलोग्राम) वजन उठाया. इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने रजत पदक और ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोनदी ने कांस्य पदक जीता.

संजीता चानू
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में संजीता चानू ने भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. संजीता ने शुक्रवार को 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठाकर यह उपलब्धि हासिल की. पिछले गेम्स की चैंपियन पापुआ न्यू गिनी लाऊ दिका ताऊ ने 182 किलोग्राम (80 स्नैच और 102 क्लीन ऐंड जर्क) भार उठाकर सिल्वर और कनाडा की रेशल लेबनांक ने 181 किलोग्राम (81 स्नैच और 100 क्लीन ऐंड जर्क) भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता
क्रम संख्या
देश
स्वर्ण पदक
रजत पदक
कांस्य पदक
कुल
1
ऑस्ट्रेलिया
72
55
57
184
2
इंग्लैंड
42
38
41
121
3
भारत
25
16
18
59
4
कनाडा
15
39
26
80
5
दक्षिण अफ्रीका
13
11
13
37

मीराबाई चानू ने पहला स्वर्ण पदक जीता
विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. चानू ने महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को पदक दिलाया. स्नैच में उन्होंने 80किग्रा, 84किग्रा, 86किग्रा का भार उठाया. वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2018
कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल स्पर्धा है, जो कि 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 के मध्य गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है. आस्ट्रेलिया इससे पहले चार बार राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार वर्ष 2006 में मेलबर्न में इन खेलों की मेजबानी की थी. आस्ट्रेलिया इसके अलावा वर्ष 1938 में सिडनी,  वर्ष 1962 में पर्थ और वर्ष 1982 में ब्रिसबेन में भी इन खेलों का आयोजन कर चुका है.

No comments:

Post a Comment

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह ने यूके से की पढ़ाई, प्रोफेसर के रूप में भी किया काम; ऐसे हुई करिअर की शुरूआत

Manmohan Singh: भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री और एक सम्मानित अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका...