अनुपम खेर ने शेयर किया नन्हें दोस्त का वीडियो, कहा- ‘मोदी अंकल ने कहा है इसलिए बच्चे ने लॉकडाउन को गंभीरता से लिया’ - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Monday, April 13, 2020

अनुपम खेर ने शेयर किया नन्हें दोस्त का वीडियो, कहा- ‘मोदी अंकल ने कहा है इसलिए बच्चे ने लॉकडाउन को गंभीरता से लिया’

लॉकडाउन के चलते पूरा देश अपने घरों की चार दीवारी में हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी को गंभीरता से ना लेते हुए बाहर निकल रहे हैं। इन सब के बीच अनुपम खेर ने एक क्यूट बच्चे का वीडियो शेयर किया है जो इस लॉकडाउन को लेकर काफी गंभीर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने बच्चे की जमकर तारीफ भी की है।

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से बच्चे का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इसमें बच्चे की मां उनसे पूछती हैं कि क्या हम ब्लॉसम्स जा सकते हैं। इसके जवाब में बच्चा कहता है, ‘नहीं मैं तैयार नहीं हू, लॉकडाउन है। मोदी अंकल ने बोला है घर से बाहर मत जाना। इसलिए हमें घर के अंदर ही रहना होगा। उन्होंने बोला है नहीं जाना। सरकार मुझे ले जाएगी क्योंकि मोदी अंकल ने बोला है घर पर रहो’। इस नन्हें बच्चे की बड़ी बात सुनकर हर कोई हैरान है।

ये मजेदार वीडियो अनुपम के एक दोस्त ने शेयर की थी। ये वीडियो उन्हें इतनी पसंद आई कि वो इसे बिना शेयर किए नहीं रह पाए। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक दोस्त ने इसे शेयर किया था जिसे मुझे जरुरी शेयर करना चाहिए। इस यंग बच्चे ने लॉकडाउन को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि मोदी अंकल ने कहा था। आपको ये क्यूटनेस और इसका कमिटमेंट काफी पसंद आएगी। शुक्रिया मेरे यंग दोस्त, तुम बेस्ट हो’।

अनुपर खेर हमेशा से समाजिक मुद्दो पर बेबाकी से अपनी बात रखते आए हैं। लॉकडाउन और देश के मौजूदा हालात पर भी अनुपम लगातार अपने विचार बताते रहते हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले हुए दीया जलाओ कार्यक्रम का सपोर्ट करते हुए फैंस से अपील की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher shared the video of the little friend, said- 'Modi Uncle has said, so the child took the lockdown seriously'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K2TIgB

No comments:

Post a Comment

रोशनी यहां है: लाखों का कर्ज, विदेश से पढ़ाई का सपना भी छोड़ा; कुछ ऐसे कुलदीप ने खड़ा किया सोलर स्टार्टअप

रोशनी यहां है: लाखों का कर्ज, विदेश से पढ़ाई का सपना भी छोड़ा; कुछ ऐसे कुलदीप ने खड़ा किया सोलर स्टार्टअप, burdened with millions in debt an...