फिल्म 'मलंग' एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। देश की मौजूदा स्थिति देखते हुए वो अपने करीबियों से तो नहीं मिल पाईं मगर इस खास मौके पर उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने उन्हें एक स्पेशल वीडियो के जरिए बधाई दी है।
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिशा एक रेस्टोरेंट में बैठीं क्यूट अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने हॉलीवुड गाने में लिपसिंक करते हुए जमकर डांस किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, '3 वेफल्स और 2 पेनकेक बाद में, हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार दिशा पाटनी'।
शेयर किए गए क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें टाइगर की मां आएशा श्रॉफ और बहन कृष्णा ने भी फनी रिएक्शन दिया है। वहीं अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख दिशा ने गुस्सा कंट्रोल करते हुए लिखा, 'तुम..थैंक्यू सुपरस्टार'।
दिशा ने तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर के साथ एंट्री मारी थी। मीट ब्रोज के ‘बेफिक्रे’ गाने में नजर आने के बाद ही दिशा को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसके बाद दिशा ने ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया। साल की शुरुआत में ‘मलंग’ में नजर आने के बाद एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे’ में नजर आने वाली हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Auo9eg
No comments:
Post a Comment