ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी के लिए नए पात्रता नियम लाएगी हॉलीवुड की मोशन पिक्चर एकेडमी - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 13, 2020

ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी के लिए नए पात्रता नियम लाएगी हॉलीवुड की मोशन पिक्चर एकेडमी

हॉलीवुड की मोशन पिक्चर्स एकेडमी ऑस्कर नॉमिनेशन में डाइवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए नए पात्रता नियमों को लागू करेगी, जो शुक्रवार को हुई नई घोषणा के तहत होंगे। यह कदम एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस के सदस्यों और उनके द्वारा चुने गए सभी नॉमिनीज और विनर्स के बीच डाइवर्सिटी के अभाव को लेकर सालों की आलोचना के बाद उठाया गया है। बदलाव का उद्देश्य समान अवसरों और ऑन और ऑफ स्क्रीन रीप्रेजेंटेशन को बढ़ावा देना है।

एकेडमी के सीईओ डॉन हडसन ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, "हमें पता है कि बोर्ड में एक जैसे मौके सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के काम किए जाने हैं। हम बदलाव करेंगे और जांच जारी रखेंगे। अपने नियमों और प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए हम सबकी बात सुनते हैं और मानते भी हैं। ऑस्कर पात्रता के लिए नए प्रतिनिधित्व और समावेश मानकों को विकसित और लागू करने के लिए एक नए टास्क फोर्स का निर्माण किया जाएगा।"

डाइवर्सिटी पर पैनल डिस्कशन की एक सीरीज होस्ट होगी

एकेडमी डाइवर्सिटी पर पैनल डिस्कशन की एक सीरीज होस्ट करेगी, जिसमें एकेडमी के गवर्नर हूपी गोल्डबर्ग द्वारा 'हॉलीवुड फिल्मों में नस्लवाद और हानिकारक रूढ़ियों के प्रभाव' पर की गई बातचीत भी शामिल होगी। बदलावों की घोषणा 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से बड़े पैमाने पर नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनों के बाद की गई थी।

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन की संख्या निर्धारित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकेडमी द्वारा जो बदलाव किए गए हैं, उनमें एक बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन की संख्या का निर्धारण है। 2021 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेशन की संख्या 10 रहेगी।

इस रिपोर्ट में एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन के हवाले से लिखा गया है कि एकेडमी की लीडरशिप और बोर्ड अपनी पहल, समिति, प्रोग्राम और आयोजनों में निष्पक्षता जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अन्य योजनाओं में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के कार्यकाल में बदलाव शामिल है।

इस साल के लिए स्थगित हो सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स

पिछले दिनों सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोरोना संकट के चलते एकेडमी इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स को स्थगित करने पर विचार कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hollywood's motion picture academy to introduce new eligibility rules to boost diversity among Oscars nominees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dZQHuG

No comments:

Post a Comment

TikTok Restores: अमेरिका में टिकटॉक बहाल, ट्रंप के एलान के बाद सेवाएं शुरू; 24 घंटे में ही हटा प्रतिबंध

TikTok Restores: अमेरिका में टिकटॉक बहाल, ट्रंप के एलान के बाद सेवाएं शुरू; 24 घंटे में ही हटा प्रतिबंध  from Latest And Breaking Hindi Ne...