श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादीशुदा जिंदगी में पिछले साल तनाव की खबरें थीं। श्वेता ने पति पर बेटी पलक तिवारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों काप्रयोग करने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाकरपुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।
इसके अलावा श्वेता ने कई मीडिया इंटरव्यू में भी अभिनव के साथ अपने बिगड़ते रिश्तों पर कई बातें कही थीं लेकिन अब लगता है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक होने की कगार पर है। कम से कम अभिनव ने एक वेबसाइट से बातचीत में तो इसी ओर इशारा किया है। अभिनव ने टेलीचक्कर वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'हम अलग नहीं हुए हैं।हम साथ रह रहे हैं।'
अभिनव ने शेयर किया था श्वेता का वीडियो: अभिनव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्वेता का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में श्वेता फहवान खान नाम के एक फैन के साथ नजर आ रही थीं। इसके साथ अभिनव ने श्वेता और फहवान की एक सेल्फी भी शेयर की थी। श्वेता के फोटो और वीडियो शेयर करने को लेकर अभिनव को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी खरी-खोटी भी सुनाई।
लोगों को लगा कि अलग होने के बाद श्वेता को खुश देखकर अभिनव को जलन हो रही है लेकिन इस इंटरव्यू में अभिनव ने इस वीडियो के बारे में भी बात की है।अभिनव ने कहा, 'मैं आप सबसे बस इतना कहूंगा कि थोड़ा धीरज रखें। भविष्य में ऐसी ही कुछ और पोस्ट और वीडियो सामने आएंगे जिससे आपको साफ स्थिति मालूम चल जाएगी।'
अभिनव आगे बोले, 'यह काफी मजेदार बात है कि इंस्टाग्राम पर मेरी पोस्ट पर ऐसे लोग कमेंट कर रहे हैं जिनके जीरो फॉलोवर्स हैं।इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों ने नफरत फैलाने के लिए यह अकाउंट बनाए हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। वीडियो की वापस से बात करें तो मैं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन हां जल्द ही कुछ अन्य पोस्ट आएंगी जिनमें आपको सब पता चल जाएगा।और हां, फहवान और श्वेता अचानक नहीं मिले थे।यह मेरे घर पर प्लांड मीटिंग थी।'
टूट चुकी है श्वेता की पहली शादी: श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। दोनों 2000 में बेटी पलक के मां-बाप बने। 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और अलग रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।
श्वेता के दूसरे पति हैं अभिनव: श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है जो कि तीन साल का है। श्वेता ने नागिन, सजन रे झूठ मत बोलो, परवरिश, बालवीर और बेगूसराय जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWdLdU
No comments:
Post a Comment