बचपन के फोटो में हाथ में किताब लिए दिखीं सोनम कपूर, साथ में लिखा- तब से अबतक कुछ नहीं बदला - NEWS IN HINDI

NEWS IN HINDI

current news,trending news,Latest news,gk,news in hindi

Breaking

Post Top Ad

Friday, June 12, 2020

बचपन के फोटो में हाथ में किताब लिए दिखीं सोनम कपूर, साथ में लिखा- तब से अबतक कुछ नहीं बदला

एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन का एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे बिस्तर पर लेटी हुई रजाई ओढ़े दिख रही हैं और उनके हाथ में किताब नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद को 'किताबी कीड़ा' बताया।

फोटो शेयर करते हुए सोनम नेलिखा, 'तब से अबतक कुछ भी नहीं बदला है, हमेशा की तरह किताबी कीड़ा'। उनकीइस पोस्ट को देख उनकी छोटी बहन रिया ने कमेंट में लिखा, 'मुझे ये रजाई याद है'। वहीं एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फोटो के लिए लिखा, 'यह कितना प्यारा है'।

अर्जुन कपूर ने भी बताया था 'किताबी कीड़ा'

इससे पहले 9 जून को सोनम के जन्मदिन पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उनके कजिन अर्जुन कपूर ने भी उन्हें किताबी कीड़ा बताया था। अर्जुन ने कहा था, ‘सोनम को हमेशा से किताबें पढ़ने का बहुत शौक रहा है। बचपन में तो वो चार-पांच किताबें, दो-तीन दिनों में ही खत्म कर देती थी। अच्छी बात यह है कि वह बचपन से लेकर आज तक इस पर कायम है। मेरी चश्मिश बहन किताबी कीड़ा है।'

पति को बताया था बेस्ट हसबैंड

अपने बर्थडे पर ही सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक थैंक यू नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'दुनिया के सबसे अच्छे पति, जो मुझे हर वो चीज देते हैं, जिसकी मुझे वास्तव में जरूरत है। जन्मदिन पर वो मेरे लिए आशीर्वाद की तरह हैं। आनंद आपको ढेर सारा प्यार, उस दिन से जब मैंने आपको पहली बार गले लगाया था।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonam Kapoor shares throw back photo and writes, Nothing has changed since then once a always a bookworm


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mQFKZ

No comments:

Post a Comment

JNU: जेएनयू में 20 से होगा ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आगाज, 24 खेलों में एक हजार छात्र लेंगे हिस्सा

JNU: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में 20 जनवरी से तीन दिवसीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग एक ह...